मतदाता जागरूकता कार्यक्रम -दिनांक -03-04-2024स्थान – सेमिनार हॉल , डी0बी0एस0 महाविद्यालय
कार्यक्रम (02) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम-प् आज दिनांक 03.04.2024 को छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालय के आसपास रहने वाले निवासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए डीबीएस महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने स्वयंसेवकों तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र का विकास उसके युवाओं पर निर्भर करता है । उस देश के युवा जैसा देश चाहते हैं वैसे देश का निर्माण कर सकते हैं । भारत एक लोकतांत्रिक देश है । अतः हमारे देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के द्वारा सरकार का चयन किया जाता है । अतः आप सभी मतदान करने अवश्य जाएं तथा अपने मत का प्रयोग एक अच्छे व्यक्ति के चुनाव में करें । आप सभी जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर हो गई है वह सभी अपने मतदाता कार्ड बनवा लें । मतदाता कार्ड बनवाने हेतु बीएलओ महोदय सेमिनार हॉल के बाहर बैठे हुए हैं । कार्यक्रम में डॉ. अनुपम दुबे , डॉ. गौतम हाल डॉ. अनीता निगम जी ने पूर्ण सहयोग दिया ।