मतदाता जागरूकता अभियान
जनता कॉलेज बकेवर, इटावा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आज दिनांक 10 अप्रैल 2024 को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बकेवर चौराहे समेत आधा दर्जन जगहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान को कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज यादव तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सदस्य डॉ गोपीनाथ मौर्य एवं डॉ संजीव कुमार, डॉ संजय विश्वकर्मा के दिशा निर्देशन में संपन्न कराया गया। नुक्कड़ नाटक में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवकों के विभिन्न किरदार एवं संवादों के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया तथा कहा कि निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान करके अपने हित की सरकार को चुन सकते हैं जो भविष्य आपका सुधरेगी। और बताया कि अपने वोट को बिना लालच के ही मतदान करना। इस मौके पर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक अर्पित कुमार सौरभ गुप्ता अंशुल पाठक अंशुल कुमार प्रियांशी सलोनी कोमल आदि सहित 92 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।