मतदाता जागरूकता अभियान – चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा
*मतदाता जागरूकता अभियान* *मतदाता हेल्प डेस्क स्थापना* चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में आज 09/11/2023 को मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का अयोजन किया गया जिसमे सैफई तहसील नायब तहसीलदार , कानूनगो सहित कर्मचारियों , एवम बी.एल.ओ की उपस्थित में मतदाता हेल्प डेस्क की स्थापन एनएसएस भवन में की गई । साथ ही सभी को बताया गया कि किस प्रकार भारत निर्वाचन के एप पर भी ऑनलाइन घर बैठे नए वोट का पंजीकरण कर सकते है एवम कोई भी वोट को अपंजीकृत भी किया जा सकता है । इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला इटावा स्वीप समन्वयक डॉ नीरज कुमार ने बताया की सभी युवा जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं वह अपना वोट मतदाता हेल्प डेस्क पर आकर या ऑनलाइन मोड में अनिवार्य रूप से बनवा लें । **महाविद्यालय कैंपस एंबेसडर आशीष यादव* के नेतृत्व और निर्देशन में छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर , स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम का संचालन कैंपस एंबेसडर आशीष यादव द्वारा किया गया । उपस्थित एनएसएस स्वयसेवक -- 80 धन्यवाद **डॉ नीरज कुमार* *स्वीप समन्वयक इटावा**