भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
*बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।* इन्हीं प्रेरणादायक शब्दों के साथ आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई और स्वतंत्रता के अमृत काल में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के अंतर्गत पंद्रह दिवसीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार दीक्षित जी द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर उनको एक नई ऊर्जा के साथ नमन किया गया साथ ही साथ उनके द्वारा बताई गई बातों एवं उनके विचारों को महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण,छात्र छात्राओं एवं सभी एनएसएस स्वयंसेवकों,सभी कर्मचारी गण को याद दिलाया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण,एवं छात्र छात्राओं ने भी अपने विचारों को सभी के समस्त प्रस्तुत किया साथ ही साथ महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को नमन करते हुए गीत भी प्रस्तुत करा गया। इस कार्यकम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार दीक्षित जी चीफ़ प्रॉक्टर प्रोफेसर रजत जी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं प्रोफेसर पंकज टंडन,प्रोफेसर सुनीत अवस्थी एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे साथ ही साथ एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष, प्रज्ञा,ऋषि,श्याम,वरुण,मोसेस, कशिश,अशफिया,आकर्ष, नारायण, विनायक,सूर्य,कृष्णा आदि सभी एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।।।।