“भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के स्वर्णिम अध्यायः काकोरी ट्रेन एक्शन के संदर्भ में” विषय पर निबंध प्रतियोगिता: 13/08/2024
कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूपनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव” के अंतर्गत दिनांक 13/08/2024 को “भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के स्वर्णिम अध्यायः काकोरी ट्रेन एक्शन के संदर्भ में” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागी छात्राओं में से स्वयंसेविका कोमल जायसवाल को प्रथम, आराध्या को द्वितीय तथा कशिश सक्सेना को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया। हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सोनम सिंह तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सह प्रभारी श्रीमती निक्की वेदी ने निबंधों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आँचल तिवारी ने कार्यक्रम का संयोजन किया। प्रज्ञा, ख़ुशबू, स्नेहा सहित इकाई की अन्य स्वयंसेविकाओं व छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।