ब्रह्मानन्द महाविद्यालय कानपुर, सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सड़क सुरक्षा रैली के साथ हुआ।
*विषय -सात दिवसीय विशेष शिविर समापन सड़क सुरक्षा रैली के साथ हुआ* ब्रह्मानंद महाविद्यालय कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की गणेश शंकर विद्यार्थी इकाई का साथ दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम से पूर्व एनएसएस वालंटियर्स ने सड़क सुरक्षा पर रैली निकाली तत्पश्चात समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर विवेक द्विवेदी तथा उप प्राचार्य प्रोफेसर नवनीत मिश्रा एवं रसायन विज्ञान की प्रोफेसर रीता अवस्थी व प्रोफेसर दीप्ति शिखा जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समापन समारोह में प्राचार्य जी ने स्वयंसेवकों को सेवा भावना से ओत प्रोत बने रहने तथा जीवन में स्वयंसेवक हो या ना हो तब भी जब कभी अवसर मिले तब राष्ट्रहित में सेवा करने हेतु तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया । प्रोफेसर नवनीत मिश्रा जी ने बच्चों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा आपस में बनाए हुए रहने की सलाह दी तथा एकजुट होकर सभी कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी एनएसएस स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार उपस्थित थे । कार्यक्रम अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन में आदरणीय प्रचारक जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का समापन समारोह में शामिल होने हेतु धन्यवाद दिया तथा प्राचार्य जी द्वारा दिए गए सुझाव को स्वयंसेवकों को पालन करने हेतु संकल्पित किया । कार्यक्रम का समापन एनएसएस लक्ष्य जीत के साथ किया गया। डा प्रमोद कुमार एनएनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ब्रह्मानंद महाविद्यालय कानपुर