ब्रह्मानन्द महाविद्यालय कानपुर, सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम
*राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर* *छठा दिन 18/03/2024* *"प्रातः कालीन सत्र"* शिविर के छठे दिन को सर्वप्रथम प्रातः काल में NSS स्वयंसेवकों द्वारा संकल्प गीत गाकर कार्यक्रम को आरंभ किया गया। इसके बाद सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने अनुलोम-विलोम और ओम उच्चारण जैसे योगाभ्यास किया *"परियोजना कार्यक्रम"* *विषय- एन.एस.एस स्वयंसेवकों ने समाज के लोगों के लिए लाभकारी विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में उन्हें जागरूक किया* ब्रह्मानंद महाविद्यालय कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना गणेश शंकर विद्यार्थी इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा समाज के लोगों के लिए लाभकारी विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में उन्हें जागरूक किया* जागरूकता अभियान के दौरान एनएसएस स्वयंसेवक निकटतम गोद ली गई सोसायटी में गए और उन्हें लाभकारी सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया इस के साथ बस्ती में हमने मेरा पहला वोट मेरे देश के नाम कार्यक्रम किया । बौद्धिक सत्र में एनएसएस स्वयंसेवकों दिनांक 18.03.2024 ब्रह्मानंद कॉलेज में स्वयंसेवकों के अलग-अलग की टीम में बाट कर ब्रह्मानंद द्वारा गोद ली गई बस्ती में सर्वेक्षण किया । उसमे अलग-अलग तरह की जानकारियां प्राप्त की गई । जैसे:– जन धन योजना का खाता है या नहीं , आधार कार्ड है या नहीं , वोटर आईडी कितने लोगों की बनी है , वृद्धावस्था पेंशन है या नहीं है ,18 वर्ष के कम आयु वाले बच्चों की संख्या ,61 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों की संख्या एवं कूड़ा प्रबंध / साफ सफाई का निश्चित स्थान है या नहीं । ऐसे तमाम तरीके की जानकारियां स्वयंसेवकों द्वारा प्राप्त की गई । भोजन के उपरांत स्वयंसेवकों तो विभाग के डिफरेंट टीचर्स के द्वारा मोटिवेशन दिया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भजन और नृत्य आदि के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ वहीं इस बार शिक्षकों ने भी भाग लिया और शिविरों और दौरों के अपने पिछले अनुभव साझा किया। *"सांस्कृतिक कार्यक्रम* भोजन के उपरांत स्वयंसेवकों तो विभाग के डिफरेंट टीचर्स के द्वारा मोटिवेशन दिया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भजन और नृत्य आदि के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ वहीं इस बार शिक्षकों ने भी भाग लिया और शिविरों और दौरों के अपने पिछले अनुभव साझा किए । *"सायंकाल सत्र"* NSS स्वयंसेवकों एंड टीचर्स के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया तथा सांयकालीन बेला में लक्ष्यगीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया । डॉ प्रमोद कुमार कार्यक्रम अधिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी ईकाई ब्रह्मानंद कालेज, कानपुर