ब्रह्मानन्द महाविद्यालय कानपुर, स्वच्छता एवं बस्ती सर्वेक्षण अभियान
*राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर* *पंचम दिवस 17/03/2024* *"प्रातः कालीन सत्र"* शिविर के पंचम दिवस को सर्वप्रथम प्रातः काल में NSS स्वयंसेवकों द्वारा संकल्प गीत गाकर कार्यक्रम को आरंभ किया गया। *"परियोजना कार्यक्रम"* *विषय- एन.एस.एस द्वारा गंगा घाट में नगर निगम के साथ साफ सफाई एवं बस्ती सर्वेक्षण* ब्रह्मानंद महाविद्यालय कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना गणेश शंकर विद्यार्थी इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा *कानपुर प्लॉगर्स व नगर निगम के साथ मिल कर अटल घाट* में साफ सफाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्लास्टिक को एकत्र किया व गंगा घाट को साफ सफाई कार्यक्रम किया । दिनांक 16.03.2024 ब्रह्मानंद कॉलेज में यूनिवर्सिटी से आए नामित श्री धर्मेंद्र जी, सोनाली त्रिपाठी जी और सबा युनुस जी द्वारा शिविर का निरक्षण हुआ। *श्री धर्मेंद्र जी द्वारा दी गई सर्वेक्षण रिपोर्ट की फोटो कॉपी करवा कर स्वयंसेवकों के अलग-अलग की टीम में बाट कर ब्रह्मानंद द्वारा गोद ली गई बस्ती में सर्वेक्षण किया । उसमे अलग-अलग तरह की जानकारियां प्राप्त की गई । जैसे:– जन धन योजना का खाता है या नहीं , आधार कार्ड है या नहीं , वोटर आईडी कितने लोगों की बनी है , वृद्धावस्था पेंशन है या नहीं है ,18 वर्ष के कम आयु वाले बच्चों की संख्या ,61 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों की संख्या एवं कूड़ा प्रबंध / साफ सफाई का निश्चित स्थान है या नहीं । ऐसे तमाम तरीके की जानकारियां स्वयंसेवकों द्वारा प्राप्त की गई ।* *"बौद्धिक सत्र"* बौद्धिक सत्र में एनएसएस पासआउट दिव्यांशु गुप्ता और सुशांत त्रिपाठी ने एनएसएस प्रथम वर्ष के स्वयंसेवकों को अपने अनुभववो से अवगत कराया तथा उनको निस्वार्थ सेवा भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। *"सांस्कृतिक कार्यक्रम* भोजन के उपरांत स्वयंसेवकों ने मिलकर अंताक्षरी खेला । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य आदि के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। *"सायंकाल सत्र"* NSS स्वयंसेवकों ने सांयकालीन बेला में लक्ष्यगीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया । डॉ प्रमोद कुमार कार्यक्रम अधिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी ईकाई ब्रह्मानंद कालेज, कानपुर