ब्रह्मानन्द महाविद्यालय कानपुर, बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया गया
*राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर* *चतुर्थ दिवस 16/03/2024* *"प्रातः कालीन सत्र"* शिविर के चतुर्थ दिवस में प्रवेश होने पर सर्वप्रथम प्रातः काल में NSS स्वयंसेवकों द्वारा संकल्प गीत गाकर कार्यक्रम को आरंभ किया गया। *"परियोजना कार्यक्रम"* *विषय- एन.एस.एस स्वयंसेवकों ने बस्ती मे स्वच्छता रैली निकाली* परियोजना कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सेवकों ने गोद ली गई बस्ती में जाकर लोगों को नारों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। *आओ एक कदम और बढ़ाएं, भारत को स्वच्छ बनाएं*, *सभी रोगों की एक दवाई घर में रखो साफ सफाई* *धरती माता करे पुकार आसपास का करो सुधार* इस नारे के साथ स्वयंसेवकों ने बस्ती के लोगों को स्वच्छता की ओर प्रभावित किया। *इसी बीच विश्वविद्यालय द्वारा नामित धर्मेंद्र जी, द्वारा शिविर का निरक्षण किया गया। धर्मेंद्र जी द्वारा निरक्षण के दौरान स्वयंसेवकों से वार्तालाप करके अपनी पुराने दिनों की यादें ताज़ा करी एवम स्वयंसेवकों को ऐसे बच्चों को जो भिक्षा में लिप्त है उन्हे *भिक्षा से शिक्षा की तरफ प्रेरित करने का आह्वाहन किया।* *धर्मेंद्र जी के साथ आई बीएलओ सोनाली त्रिपाठी और सबा युनुस भी कार्यक्रम में शामिल हुई तथा अपने अनुभवों से स्वयंसेवकों को अवगत कराया। जाते समय धर्मेंद्र जी ने कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों सेवा कार्यों हेतु सम्पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।* *"बौद्धिक सत्र"* डॉo प्रमोद कुमार कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वयंसेवक को प्री•आर•डी• में चयन प्रक्रिया के बारे में बताया । एवम सभी को उनके भविष्य के लिऐ प्रोत्साहित किया। *"सांस्कृतिक कार्यक्रम* सायंकाल की बेला में सभी स्वयंसेवकों ने मिलकर भजन गाए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य आदि के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। *"सायंकाल सत्र"* नशा मुक्ति विषय पर बस्ती में नुक्कड़ नाटक स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत कर जागरूक किया गया। NSS स्वयंसेवकों ने सांयकालीन बेला में लक्ष्यगीत गाकर दिवस कार्यक्रम का समापन किया । डॉ प्रमोद कुमार कार्यक्रम अधिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी ईकाई ब्रह्मानंद कालेज, कानपुर