राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर छठावा दिवस
04/03/2025
*प्रात : कालीन सत्र*
स्वच्छता टीम के सदस्यों ने शिविर स्थल एवं व्यायाम स्थल की साफ सफाई की गई ।
*व्यायाम सत्र*
सभी NSS वाॅलंटिरर्स को अनन्या पांडे द्वारा व्यायाम सत्र के अंतर्गत वार्मअप के लिए जॉगिंग कराया तथा प्री आर डी के मॉक ड्रिल कराये गये।
*बौद्धिक सत्र*
इस सत्र के दौरान अथर्व मिश्रा ने ELP एवं my Bharat portal पर आउटरीच कार्यक्रम को कराया तथा जिन स्वसेवको का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नही हुआ था उनको रजिस्टर करवाया।
*परियोजना सत्र*
ब्रह्मानन्द कॉलेज कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की गणेश शंकर विद्यार्थी इकाई के स्वयंसेवकों ने अधिग्रहित नया पुरवा बस्ती किदवाईनगर में आम लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली जिसमे आयुष, आयुष दीक्षित, अनन्या पांडे, अथर्व, अनुकृति, निहारिका ने रैली का संचालन किया। रैली में स्वयंसेवकों ने स्लोगन जैसे पहले मतदान फिर जलपान, जाती पे ना कर्म पे मतदान करे कर्म पे आदि से लोगो को जागरूक किया। मतदाता जागरूकता अभियान के पश्चात स्वयंसेवकों ने बस्ती के छोटे बच्चो को कलर्स एवं पेंसिल का वितरण किया साथ ही साथ उनसे पढ़ाई के संबंध में वार्ता की।
स्वयंसेविकाओ ने बस्ती की युवा स्त्रियों एवं बेटियो को निशुल्क सैनिटरी पैड का वितरण किया।
इस कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार एवं पी जी यादव जी बच्चो के साथ उपस्थित रहे।
*भोजन सत्र*
फूड कमिटी के सदस्यों ने मिलकर भोजन तैयार किया, जिसको ग्रहण करने के पश्चात सभी ने थोड़ा विश्राम किया।
**सांस्कृतिक सत्र*-
इस सत्र में स्वयंसेवकों ने दो समूह बनाकर अंताक्षरी खेला।
*सायंकालीन सत्र*
दिनभर में किए गए कार्यों का अवलोकन करने एवं अगले दिन के कार्यों की रूप रेखा तैयार करने के बाद लक्ष्यगीत गाकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
डॉ प्रमोद कुमार
कार्यक्रम अधिकारी
ब्रह्मानंद पीजी कॉलेज कानपुर
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.