ब्रह्मानन्द कॉलेज कानपुर
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर‌ पंचम दिवस 04/03/2025 *प्रात : कालीन सत्र* स्वच्छता टीम के सदस्यों ने शिविर स्थल एवं व्यायाम स्थल की साफ सफाई की गई । *व्यायाम सत्र* सभी NSS वाॅलंटिरर्स को डा पी जी यादव जी ‌द्वारा‌ व्यायाम सत्र के अंतर्गत वार्मअप के लिए जॉगिंग कराया तथा प्री आर डी के कुछ मॉक ड्रिल कराया इसके उपरांत पीटी अभ्यास कराया गया । *बौद्धिक सत्र* इस सत्र के दौरान पी जी यादव जी ने स्वयंसेवकों को एचआईवी एवं कैंसर रोगों के होने के कारण, उपचार एवं बचाव से संबंधित जानकारी प्रदान की । *परियोजना सत्र* *फाइलेरिया उन्मूलन के लिए बीएनडी कॉलेज के एनएसएस वालंटियर्स ने बस्ती में अभियान चलाया* ब्रह्मानन्द कॉलेज कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विशेष शिविर के पांचवे दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार जी के मार्गदर्शन में अभिग्रहीत नया पुरवा बस्ती में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को चलाया, कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने नारो का उद्घोष किया जैसे *"जन जन को जागरूक बनाना है फाइलेरिया दूर भगाना है"*, *पानी पियो छान कर मच्छरदानी लगाओ तान कर* आदि। *सांस्कृतिक सत्र*- में आयुष, खुशी, दिव्यांशु, संगीता ने भजन गया, जबकि दिव्यांशु ने कविता पाठ किया, ऋषि ने अपने सहयोगियों के साथ कव्वाली गई। *भोजन सत्र* फूड कमिटी के सदस्यों भूमिका, निशा पाल, अनुकृति, आर्यन एवं अन्य ने मिलकर भोजन तैयार किया, जिसको ग्रहण करने के पश्चात सभी ने थोड़ा विश्राम किया। *सांस्कृतिक कार्यक्रम* सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने भजन, कविता पाठ एवं नृत्य प्रस्तुत किए । *सायंकालीन सत्र* दिन‌भर में किए गए कार्यों का अवलोकन करने एवं अगले दिन के कार्यों की रूप रेखा तैयार करने के बाद लक्ष्यगीत गाकर कार्यक्रम का समापन हुआ। डॉ प्रमोद कुमार कार्यक्रम अधिकारी ब्रह्मानंद पीजी कॉलेज कानपुर