राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर चतुर्थ दिवस
03/03/2025
*प्रात : कालीन सत्र*
स्वच्छता टीम के सदस्यों चहक, श्रीकांत, ऋषि आदि ने शिविर स्थल एवं व्यायाम स्थल की साफ सफाई की गई ।
*व्यायाम सत्र*
सभी NSS वाॅलंटिरर्स को डा पी जी यादव जी द्वारा व्यायाम सत्र के अंतर्गत वार्मअप के लिए जॉगिंग कराया तथा प्री आर डी के कुछ मॉक ड्रिल कराया इसके उपरांत पीटी अभ्यास कराया गया ।
*बौद्धिक सत्र*
इस सत्र के दौरान कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवकों को एनएसएस से संबंधित जानकारी प्रदान की तथा एनएसएस पासआउट स्पर्श एवं करन से मुलाकात कर उनके अनुभवों को साझा किया।
*परियोजना सत्र*
वालंटियर्स द्वारा *साइबर सुरक्षा पर नया पुरवा बस्ती किदवई नगर में जागरूकता अभियान चलाया गया*
ब्रह्मानंद कॉलेज कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की गणेश शंकर विद्यार्थी इकाई द्वारा आज दिनांक 3 मार्च 2025 को नया पुरवा बस्ती में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता रैली निकाली तथा बस्ती वासियों को जागरूक करने के लिए नाटक का आयोजन भी किया, बच्चो ने यह भी बताया कि यदि किसी के साथ साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तब उस व्यक्ति को परेशान होने के बजाय तत्काल *हेल्प लाइन नंबर 1930* पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए जिससे जल्द से जल्द साइबर सेल के लोग धोखेबाज को पकड़ सके। उक्त कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांशु, खुशी, संगीता, सचिन एवं अन्य विलंटियर्स के लीडरशिप में संपादित किया गया ।
*भोजन सत्र*
फूड कमिटी के सदस्यों भूमि आयुष, अनुकृति, अथर्व, आर्यन एवं अन्य ने मिलकर भोजन तैयार किया, जिसको ग्रहण करने के पश्चात सभी ने थोड़ा विश्राम किया।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम*
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किए ।
*सायंकालीन सत्र*
दिनभर में किए गए कार्यों का अवलोकन करने एवं अगले दिन के कार्यों की रूप रेखा तैयार करने के बाद लक्ष्यगीत गाकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
डॉ प्रमोद कुमार
कार्यक्रम अधिकारी
ब्रह्मानंद पीजी कॉलेज कानपुर
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.