राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर
प्रथम दिवस 28/02/2025
"प्रातः कालीन सत्र"
सर्वप्रथम NSS वॉलंटियर्स द्वारा शिविर स्थल की साफ सफाई की गई तथा चार्ट पेपर द्वारा साज सज्जा की गई।तत्पश्चात संकल्प गीत द्वारा कार्य प्रारंभ हुआ।
**उद्घाटन सत्र**
ब्रह्मानंद कॉलेज कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (गणेश शंकर विद्यार्थी इकाई) का विशेष शिविर का शुभारंभ आज दिनांक 28/02/2025 को महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रो.नवनीत मिश्रा जी तथा किदवई नगर क्षेत्र के पार्षद सुनील कन्नौजिया द्वारा रिबन काट कर किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग के प्रो.पीजी यादव सर एवं NSS यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार जी उपस्थित रहे । उपप्राचार्य जी ने NSS वॉलंटियर्स को उनके द्वारा मलिन बस्तियों में किए गए कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर किदवई नगर क्षेत्र के पार्षद सुनील कन्नौजिया जी ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय पर व्याख्यान देकर नई चेतना एवं ऊर्जा का संचार किया तथा कार्यक्रम अधिकारी जी ने सभी स्वयंसेवकों को NSS की टीशर्ट वितरित की तथा एकता और अनुशासन के साथ शिविर को सफलतापूर्वक प्रारंभ करने का संदेश दिया।
**परियोजना कार्यक्रम**
परियोजना के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने गोद ली गई बस्ती में जाकर लोगों को नारों के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। आओ एक कदम बढ़ाए ,भारत को स्वच्छ बनाए, सभी रोगों की एक दवाई घर में रखो साफ सफाई इन सब नारे के साथ स्वयंसेवकों ने बस्ती के लोगों को स्वच्छता की ओर प्रभावित किया। स्वल्पाहार के उपरांत वॉलंटियर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
**सांस्कृतिक कार्यक्रम**
NSS स्वयंसेवकों ने मिमिक्री,शिव तांडव ,दोस्ती के गाने आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न किया ।
**सायंकालीन सत्र**
दिनभर में किए गए कार्यों का अवलोकन किया । तत्पश्चात लक्ष्यगीत गाकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
डॉ प्रमोद कुमार
कार्यक्रम अधिकारी
ब्रह्मानंद पीजी कॉलेज कानपुर
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.