ब्रह्मानन्द कॉलेज कानपुर
आज दिनांक 21 फरवरी 2025 को ब्रह्मानंद कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए ELP तथा में भारत पोर्टल के लिए आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार जी द्वारा बच्चों को किस प्रकार माय भारत पोर्टल पर स्वयं को रजिस्टर करना है तथा इस पोर्टल की विभिन्न लाभदायक बिंदुओं से अवगत कराया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने बच्चो का my Bharat portal पर रजिस्ट्रेशन कराया। तत्पश्चात एनएसएस स्वयंसेवक अथर्व मिश्रा द्वारा बच्चों को कृषि से संबंधित ELP कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा बताया कि कैसे इस ELP कार्यक्रम से जुड़ कर कृषि कार्य कर रहे लोगो की मदद की जा सकती है । इस अवसर पर महाविद्यालय एनएसएस वालंटियर्स एवं शिक्षकगण भी उपस्थित थे।