ब्रह्मानंद कॉलेज कानपुर
विशेष शिविर का समापन दहेज मुक्त एवं नशा मुक्त युवा की शपथ के साथ हुआ।* आज दिनांक 6 मार्च 2025 को ब्रह्मानन्द कॉलेज कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन मुख्य अतिथि भौतिक विज्ञान एवं लॉ विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सुनील सिंह भदौरिया जी एवं गणित विभाग के प्रो एस एन मिश्रा जी की उपस्थिति में हुआ। भदौरिया जी ने स्वयंसेवकों को दो वर्ष में सेवा भाव से सीखे कार्यों को एनएसएस पासआउट होने के बाद भी अपने जीवन में जब भी अवसर मिले करते रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही साथ सभी को सफलतापूर्वक शिविर संपन्न कराने की बधाई दी। प्रो एस एन मिश्रा जी ने मैं नहीं आप एनएसएस के ध्येय वाक्य का वर्णन किया और वालंटियर्स को एनएसएस का उनके जीवन में क्या महत्व है इस पर प्रकाश डाला। शिविर के अंतिम दिन सभी एनएसएस वालंटियर्स को दहेज मुक्त एवं नशा मुक्त युवा की शपथ अनन्या पांडे ने दिलाई।