ब्रह्मानंद कॉलेज कानपुर
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर‌ तृतीय दिवस 02/03/2025 *प्रात : कालीन सत्र* स्वच्छता टीम के सदस्यों संगीता, ज्ञान, विशाल आदि ने शिविर स्थल एवं पीटी स्थल की साफ सफाई की गई । *व्यायाम अभ्यास* सभी NSS वाॅलंटिरर्स को अथर्व मिश्रा ‌द्वारा‌ व्यायाम सत्र के अंतर्गत पीटी अभ्यास कराया गया । *परियोजना एवं बौद्धिक सत्र* ब्रह्मानंद कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (गणेश शंकर विद्यार्थी इकाई) के विशेष शिविर का तृतीय दिवस 02/03/2025 को *जल संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता अभियान का आयोजन* स्वयंसेवकों द्वारा जनमानस को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई| स्वयंसेवकों जैसे अथर्व मिश्रा ,अनुकृति अवस्थी,संगीता,आयुष आदि स्वयंसेवकों ने गोद ली गई बस्ती नया पुरवा में जाकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे आज का व्यक्ति पानी के महत्व को न समझकर उसको कितनी तेजी से व्यर्थ कर रहा है साथ ही यह भी दिखाया कि कैसे हम पानी को बचा सकते है और अपने आने वाले भविष्य को पानी की समस्या से बचा सकते है। परियोजना कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों बस्ती के नौनिहाल बच्चो को पढ़ाने में सहयोग किया तथा विद्यालय न जाने वाले बच्चो व उनके परिजन से न जाने के कारण समझे।दोपहर के खाने के बाद बच्चों का *बौद्धिक सत्र* प्रारंभ हुआ जिसमें पीजी यादव सर ने बच्चों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक किया तथा स्वयंसेवकों को इससे बचने के उपाय जैसे जल भराव न होने देना, मच्छरदानी का उपयोग तथा यह कैसे फैलता है बताया। *भोजन सत्र* फूड कमिटी के सदस्यों भूमि सोनकर, अनुकृति, एवं अन्य ने मिलकर भोजन तैयार किया, जिसको ग्रहण करने के पश्चात सभी ने थोड़ा विश्राम किया। *सांस्कृतिक कार्यक्रम* Nss स्वयंसेवकों ने क्रिकेट खेला तथा स्वयंसेविकाओ ने अंताक्षरी खेला । *सायंकालीन सत्र* दिन‌भर में किए गए कार्यों का अवलोकन करने एवं अगले दिन की के कार्यों को तय करने के बाद लक्ष्यगीत गाकर कार्यक्रम का समापन हुआ। डॉ प्रमोद कुमार कार्यक्रम अधिकारी ब्रह्मानंद पीजी कॉलेज कानपुर