राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर द्वितीय दिवस
01/03/2025
*प्रात : कालीन सत्र*
सर्वप्रथम स्वच्छता टीम के सदस्यों ने शिविर स्थल एवं योग स्थल की साफ सफाई की गई ।
*योग अभ्यास*
सभी NSS वाॅलंटिरर्स को ऋषि कुमार पांडेय द्वारा योगाभ्यास कराया गया जिसके अंतर्गत स्वयंसेवकों को अनुलोम-विलोम , प्राणायाम ,ताड़ासन, सर्वाइकल योग और कपालभाति आदि योगासन कराए गए ।
*बौद्धिक सत्र*
इस सत्र के मुख्य अतिथि डा. पी जी यादव जी थे, जिनका स्वागत अथर्व मिश्रा ने पुष्प देकर किया, मुख्य अतिथि ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में स्वयंसेवकों बुनियादी जानकारी दी तथा इस तकनीकी की सहायता से कैसे समाज के पिछड़े लोगो की मदद की जाय से अवगत कराया।
*भोजन सत्र*
फूड कमिटी के सदस्यों ऋषि, चहक, श्रीकांत एवं अन्य ने मिलकर भोजन तैयार किया, जिसको ग्रहण करने के पश्चात सभी थोड़ा विश्राम किया।
*परियोजना कार्यक्रम*
परियोजना के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने गोद ली गई बस्ती में नारों के साथ प्रवेश किया *मासिक धर्म को पाप ना समझो घर की लक्ष्मी को श्राप न समझो* बस्ती के जनमानस को स्वयंसेवियों ने *प्रतेक घर जाकर सेनेटरी पैड वितरित किया तथा युवा महिलाओं को मेंस्ट्रूअल हाइजीन एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक किया तथा महिलाओं को सैनिटरी पैड दे कर इसकी महत्वता समझाई ओर हानि लाभ बताए तथा महिलाओं को सैनिटरी पैड प्रयोग करने के लिए जागरूक किया।* इस कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका अनन्या पांडे के दिशा निर्देश में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम*
Nss स्वयंसेवकों ने अंताक्षरी, लोक गीत गाया , एवं खो-खो: खेला गया ।
*सायंकालीन सत्र*
दिनभर में किए गए कार्यों का अवलोकन किया। तत्पश्चात लक्ष्यगीत गाकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
डॉ प्रमोद कुमार
कार्यक्रम अधिकारी
ब्रह्मानंद पीजी कॉलेज कानपुर
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.