ब्रह्मानंद कॉलेज कानपुर
आज दिनांक 22 फरवरी 2025 को ब्रह्मानंद कॉलेज कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की गणेश शंकर विद्यार्थी इकाई द्वारा एकदिवसीय शिविर का आयोजन नया पुरवा बस्ती में किया गया। सर्वप्रथम बस्ती के 72 घरों कर सर्वेक्षण पूर्व निर्धारित बिंदुओं के आधार पर स्व्यामसेवको ने किया। सर्वेक्षण के पश्चात नुक्कड़ नाटक का आयोजन सिंगल यूज पॉलीथीन बैग का इस्तमाल न करे इस विषय पर स्वयंसेवकों प्रदर्शित करके बस्ती वासियों से निवेदन किया कि वे घर थैला लेकर ही समान लेने जाए। स्वयंसेवकों ने स्वल्पाहार के पश्चात मतदाता जागरूकता रैली निकाली तथा जिनके सदस्यों की वोटर आईडी नही बनी उन्हें इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की voter.eci.gov.in website के बारे मे बताया साथ ही साथ नए वोटर के लिए फॉर्म 6, नाम को वोटर सूची से हटाने के लिए फॉर्म 7 और संशोधन हेतु फॉर्म 8 से अवगत कराया। इस कार्यक्रम को अनन्या पांडे एवं अथर्व मिश्रा के नेतृत्व में कार्यक्रम अधिकारी की उपस्थिति में सफलापूर्वक सम्पन किया गया।