ब्रह्मानंद कॉलेज कानपुर
आज दिनांक 20 फरवरी 2025 को ब्रह्मानंद कॉलेज कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की गणेश शंकर विद्यार्थी इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा किदवई नगर में गोद ली गई नई बस्ती नया पुरवा में एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बस्ती के 43 घरों का सर्वेक्षण स्वच्छता, शिक्षा, रोजगार, my Bharat portal आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड के आधार पर किया गया। बस्ती के लोगो की समस्याओं को भी चिन्हित किया गया। कुछ नवनिहाल बच्चो से भी स्वयंसेवकों ने वार्ता की। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने किस प्रकार घर बैठे वोटर कार्ड ऑनलाइन बनाया जा सकता है की जानकारी भी दी। My Bharat portal के उपयोग एवं लाभ से लोगो को रूबरू किया।