बॉबी शाक्य ने किया RD CAMP 2025 में प्रतिभाग – कानपुर विश्वविद्यालय एवं चौ. चरण सिंह पीजी कॉलेज का एकमात्र प्रतिभागी
चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा के nss स्वयंसेवक बॉबी शाक्य ने गणतंत्र दिवस परेड शिविर में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के मध्य प्रतिभागिता की है । इस शिविर में देश के 200 स्वयंसेवक प्रतिभाग कर रहे है । इसी दौरान राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भी प्रतिभागिता का अवसर मिला । महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री , उप राष्ट्रपति, युवा कार्यक्रम खेल मंत्री एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के उच्च अधिकारियों का सानिध्य और आशीर्वाद बॉबी को प्राप्त हुआ । महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार के निर्देशन में विगत वर्ष से कड़ी मेहनत करते हुए इस शिविर हेतु तैयारी कर रहे स्वयंसेवक ने इसके पूर्व चयन हेतु पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर पटना में अक्टूबर 2024 में प्रतिभाग किया और तदोपरांत आर डी शिविर हेतु चयनित हुआ । धन्यवाद डॉ नीरज कुमार कार्यक्रम अधिकारी चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा