फाईलेरिया उन्मूलन पर कार्यक्रम दिनांकः- 02.09.2024
फाइलेरिया उन्मूलन पर कार्यक्रम की रिपोर्ट आज दिनांक 02.09.2024 को डा. वीरेन्द्र स्वरूप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज किदवई नगर, कानपुर में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन को ध्यान में रखते हुए एन.एस.एस. इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डा. सीमा मिश्रा द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ प्राचार्या डा. पूनम मदान जी के द्वारा किया गया। शिविर में बीएड विभाग के समस्त छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चिकित्सकीय गोलियां प्रदान की गईं तथा आई हुई चिकित्सकीय टीम ने फाइलेरिया से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की। आई हुई टीम ने बताया कि कि दो वर्ष से ज्यादा उम्र वाले प्रत्येक व्यक्ति फाइलेरिया( हाथी पांव) से सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही डीइसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया, संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर द्वारा प्रसारित होने वाला गंभीर रोग है। इस रोग के लक्षण आमतौर पर पांच वर्ष या कभी-कभी इससे भी अधिक समय के पश्चात दिखते है। सर्वे के अनुसार फाइलेरिया बीमारी मनुष्यों में अपंगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। इसका बचाव ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है। दवा का सेवन करें। लोगों के बीच जागरुकता भी फैलाएं। सभी को रक्त की जांच करानी चाहिए। वहीं छात्राध्यापिकाओं व शिक्षकों को फाइलेरिया उन्मूलन की शपथ दिलायी गयी. इस कार्यक्रम में बीएड विभाग के समस्त प्रशिक्षक, प्रशिक्षिकाएं एवं छात्राध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।