फाइलेरिया उन्मूलन हेतु एमडीए अभियान
राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आज दिनाँक 31/08/2024 को शासनादेशानुसार एवं प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के संरक्षण में दिनांक 10 अगस्त से 2 सितंबर तक फाइलेरिया उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे एमडीए अभियान में दवा सेवा मुहिम के तहत छात्राओं को दवा खिलाने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विषय विशेषज्ञ सुमित राठौर, सोशल मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर, पी सी आई संस्था ने अपने सारगर्भित व्याख्यान द्वारा छात्राओं को फाइलेरिआ के लक्षण, कारण व बचाव आदि सभी पहलुओं पर जागरूक किया साथ ही उनकी टीम ने डॉ हर्षित शंकर , मेडिकल ऑफिसर कुतलूपुर, के निर्देशन में छात्राओं को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई और संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी दिए। तत्पश्चात छात्रों ने फाइलेरिया मुक्त अभियान से जुड़ते हुए "मैंने फाइलेरिया की दवा खाई" इस प्रकार की फोटोस एवं सेल्फी भी ली। इसी के साथ महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह ने सभी छात्राओं, प्रध्यापकगणो एवं कर्मचारियों को फाइलेरिआ मुक्त भारत बनाने हेतु जागरूक रहने का संकल्प दिलाते हुए प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेहा मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सम्मानित सदस्य श्री पी. पी. यादव, श्रीमती अंबरीन फातिमा, श्री शैलेन्द्र कुमार, श्रीमती नूपुर उपाध्याय, श्री अजीत एवं श्रीमती किरन आदि द्वारा सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग किया।