प्राथमिक विद्यालय साफ़ सफ़ाई
चलो इस धरती को रहने के योग्य बनाएं, आओ हम सब मिलकर कुछ अच्छा कर जाए। इन्हीं बातों एवं प्रेरणादायक शब्दों के साथ आज दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को कानपुर के डीएवी कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता की लहर को आगे बढ़ाते हुए आज एनएसएस स्वयंसेवकों ने एक साथ मिलकर स्वच्छता की लहर को सरकारी प्रथमिक विद्यालय में आगे बढ़ाया जहां सभी स्वयंसेवकों ने एक साथ मिलकर एक स्वच्छ सुरक्षित सुंदर वातावरण की स्थापना की जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने एक कदम स्वच्छता की ओर को आगे बढ़ाया और प्राथमिक विद्यालय को एक स्वच्छ वातारण में परिवर्तित किया। स्वच्छता की इस लहर में महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष,अनमोल,श्वेता,वैष्णवी,हलीमा,निहारिका,दिव्यांशी,आभा,सिमरन, स्तुति,प्रज्ञा,अभिजीत,हर्षित,आदर्श,आदित्य, कौस्तुभ,हिमांशु,कृष्ण आदि एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहें।