प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन
राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में आज दिनांक 05:02:2024 को महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई द्वारा प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीतू सिंह के निर्देशन में छात्राओं द्वारा जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । प्रथम सत्र के अंतर्गत महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. सोनूपुरी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर आधारित रैली बेटी नहीं है किसी से कम , मिटा दो अपने सारे भ्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, देश को प्रगति की राह पर लाऔ नारे लगाते हुए रैली महाविद्यालय से शुरू होकर कांशीराम कॉलोनी आवास विकास ग्राम चौधरी सराय में जाकर खत्म हुई। साथ ही शिविरार्थियों द्वारा वहां पर उपस्थित बेटियों से सर्वे के अंतर्गत विभिन्न प्रश्न पूछे गए जिसमें रुकसार ,दीपांशी ,रोशनी ,रीता ,रोजी व मुस्कान ने बताया कि वो सभी बेटियां स्कूल जाती है लेकिन मौसम खराब होने के कारण आज नहीं जा पायीं हैं । कुछ बेटियों की उम्र कम होने के कारण अभी उनका दाखिला नहीं करवाया गया है। शिविरार्थियों के द्वारा सवाल पूछे जाने पर बेटियों ने बताया कि उन्हें स्कूल जाना अच्छा लगता है और पढ़ने में मन भी लगता है। जिन बेटियों ने बताया कि वह स्कूल नहीं जा पाती है उनके माता-पिता से शिविरार्थियों ने प्रार्थना की कि उनका भी दाखिला स्कूल में जल्द से जल्द करवा दें ताकि वह भी पढ़ाई कर सके और आगे बढ़ सके। द्वितीय सत्र के अंतर्गत छात्राओं द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान बस्ती व बस्ती के आसपास के क्षेत्रो में चलाया गया । अभियान के अंतर्गत छात्राओं ने एक कदम स्वच्छता की ओर एवं प्लास्टिक का यूज नहीं करना चाहिए - का संदेश दिया। छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य मैं नहीं पहले आप (Not Me But You) ,संकल्प गीत हम होंगे कामयाब एवं लक्ष्य जीत उठें समाज के लिए उठें -उठें से परिचित कराया गया एवं सभी ने मिलकर गाने का अभ्यास किया। साथ ही छात्राओं को अल्पहार वितरित किया गया ।