पौधरोपण महाकुंभ   
जनता कॉलेज बकेवर, इटावा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तत्वाधान में दिनांक 20.07.2024 व 23.08.2024 को कॉलेज कैंपस में 250 पौधों का पौधरोपण किया गया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज यादव, मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रो. ए.के. पांडेय, शस्य विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. एम.पी. सिंह, लेफ्टिनेंट ब्रह्मानंद आदि वरिष्ठ प्राध्यापकों के साथ कॉलेज के शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं 50 स्वयंसेवकों ने पौधरोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पौधरोपण कार्यक्रम में अशोक, आम, अमरूद, करौंदा, जामुन, पीपल, नींबू, आंवला आदि पौधों का रोपण किया गया।