राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर श्री तिरुपति बालाजी महाविद्यालय के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर सरदार वल्लभभाई पटेल को किया नमन |
श्री तिरुपति बालाजी महाविद्यालय सैफई रोड, छिमारा, इटावा में दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद कर उनके जन्मदिवस की उपलक्ष में महाविद्यालय में कई कार्यक्रमों को आयोजित किया ll
स कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं व्याख्यान प्रतियोगिता को आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष अभिलाख सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया l अभिलाख सिंह ने स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को संबोधित करते हुए उन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा किए गए अनेकों उल्लेखनीय कार्य के बारे में बताया वह उन्हें उस पर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित भी किया ला
इसी क्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भुवनेंद्र प्रताप सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को सरदार वल्लभभाई पटेल के भारत के पृष्ठभूमि में दिए गए उल्लेख की चर्चा की l
सर्वप्रथम कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम कराया गया जिसमें विभिन्न स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल के अनेक उल्लेखनीय कार्य व चित्र को बनाकर कर इस कार्यक्रम को संपन्न किया l कार्यक्रम में स्वयंसेवक और सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई वह तकरीबन 80 स्वयं सेवक और सेविकाओं ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाई ,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के तदुपरांत स्वयंसेवक एवं सेविकाओं के मध्य क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने बढ़ अपनी जिज्ञासा को दिखाते हुए प्रश्नों के उत्तर दिए lक्विज प्रतियोगिता में प्रश्न महाविद्यालय के प्रवक्ता शुभम सिंह चौहान द्वारा पूछे गए जिसमें उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल कर प्रश्नों को पूछा l
इसी क्रम में महाविद्यालय में स्वयंसेवक एवं सेविकाओं के मध्य सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक द आयरन मैन ऑफ इंडिया रखा गया l
सेमिनार का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ पुनीत मिश्रा ने अपने व्याख्यान से किया जिसमें उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत का लोह पुरुष क्यों कहा जाता है और ऐसा उन्होंने क्या कर्तव्य कर दिखाया जिसके लिए आज भी भारत उनका ऋणी है l
इसी क्रम में स्वयंसेविका निशि, अनामिका एवं प्रिया ने अपने-अपने व्याख्यानों के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन पर प्रकाश डाला l इसी क्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता जयकुमार ने भी व्याख्यान में सरदार वल्लभभाई पटेल के कुछ विशेष उल्लेखनीय कार्यों को बताते हुए सभा को संबोधित किया l
आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में लगभग 80 स्वयंसेवक और सेविकाओं ने प्रतिभा किया l
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में महाविद्यालय के स्वयंसेविका हेमलता ने प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया वही स्वयंसेवक अंकित ने द्वितीय हुआ नितिन तृतीय स्थान पर रहे की
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता यादवेंद्र यादव, पुनीत मिश्रा, आनंद प्रकाश, अमित दुबे, प्रदीप कुमार ,शुभम सिंह चौहान, वैशाली शर्मा ,सर्वेश यादव, जयकुमार, मनोज मिश्रा ,विकास बाबू आदि उपस्थित रहे l
इसी क्रम में महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रश्मि गुप्ता ने अपने संबोधन में सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को उनके जैसा बनने के लिए प्रोत्साहित किया, तदुपरांत उन्होंने सभा में उपस्थित सभी गणमान्य व स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को धन्यवाद ज्ञापित कर अपना व्याख्यान पूर्ण किया l
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया l
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.