पोषण सप्ताह में पोस्टर बनाए एवं बच्चों और महिलाओं को जागरूक किया।12/4/2025
पोषण सप्ताह मनाया गया 12/4/2025 हर बच्चे को जीवन की स्वस्थ शुरुआत का हक है, हर माँ को उचित पोषण का अधिकार है और हर परिवार को भी पौष्टिक भोजन मिलना चाहिए। इसी विचारधारा के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन कॉलेज उन्नाव ने स्वयंसेवकों ने पोस्टर बनाकर स्वस्थ रहने के लिए उचित आहार की चर्चा की और साथ ही आसपास के छोटे बच्चों उनकी माता को संतुलित भोजन लेने की सलाह दी। आंगनवाड़ी की कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया साथ ही स्वस्थ भविष्य के लिए प्रतिज्ञा ली - *स्वस्थ भोजन करें, सक्रिय रहें और जागरूकता फैलाएँ*।