पोषण पखवाड़ा
आज दिनांक 11.04.2024 को डी.बी.एस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में इकाई द्वारा चयनित ग्राम जरौली फेस– 2 के कृष्णा पब्लिक स्कूल में पोषण पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया | इस कार्यक्रम में डॉ. गौरव सिंह ने स्वयंसेवकों को अरस्तू के विख्यात कथन ""स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है" की विस्तृत संकल्पना प्रदान की । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पधारी गोविंद नगर ईएसआई डिस्पेंसरी की डॉ. शालिनी ने केंद्र सरकार के 8 अप्रैल से 22 अप्रैल के मध्य चलने वाले पोषण जागरूकता अभियान ( पोषण पखवाड़ा ) विषय में बताते हुए कहा यह अभियान महिलाओं तथा बच्चों को केंद्र में रखकर बनाया गया है I यह अभियान मां तथा बच्चे के प्रसवपूर्व उचित देखभाल, नियमित जांच तथा स्वस्थ आहार से संबंधित है I पोषण अभियान का उद्देश्य प्रौद्योगिकी तथा परंपरा को साथ लेकर चलने से है I पोषण अभियान बच्चों के जीवन के प्रारंभ के 1000 दिनों पर केंद्रित है क्योंकि यह बाल विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अवधि है I उसके पश्चात स्वयंसेवकों तथा विद्यालय के बच्चों व महिलाओं ने पोषण तथा स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न किए जिनके संतोषजनक जवाब डॉ. महोदया ने दिए I कार्यक्रम में कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गौरव जी कॉलेज की प्रधानाचार्य, शिक्षकों तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ ने भी भाग लिया। स्वयंसेवकों में वंश,सूरज सिंह सूर्यवंशी, स्नेहा ,मानवी,स्नेहा गुप्ता,भूमिका,आदित्य और शुभ यादव उपस्थित रहे।