*मिशन शक्ति फेज 5* के अंतर्गत आज दिनांक 27 नवंबर 2024 को डीएवी कॉलेज कानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आईसी कमेटी के संयुक्त तत्वाधान द्वारा *पोश एक्ट 2013* जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने महिलाओं के कार्य स्थल पर होने वाले लैंगिक शोषण से मुक्त वातावरण बनाने के प्रयासों पर बल दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात प्राचार्य जी ने विषय के विषय की महत्व तथा प्रासंगिकता की ओर ध्यान आकर्षित कर प्रशिक्षण की महत्ता को समझाया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अहमदाबाद स्थित गैर सरकारी संगठन कॉन्सेप्ट आफ लिविंग चैरिटेबल ट्रस्ट की वरिष्ठ प्रबंधक व पोस्ट अधिनियम विशेषज्ञ *सृष्टि सिंह मारवाह* ने *कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन शोषण रोकथाम निषेध तथा निवारण अधिनियम 2013* के प्रति सभी एनएसएस स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं एवं छात्र एवं छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को जागरूक किया एवं पोश अधिनियम के विविध आयामों से पूर्ण रूप से परिचित कराया। इस संदर्भ में उनके अधिकारों व उत्तरदायित्व से अवगत कराया।*पोश एक्ट 2013* जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त एनएसएस स्वयंसेवक एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार दीक्षित एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आईसी। कमेटी के संयुक तत्वाधान में आयोजित यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष,श्रेयांश,अभिजीत,पलक,शीलू,हलीमा,आदित्य,अभिजीत,आभा,वैष्णवी,श्वेता, प्रज्ञा,मधु,मीनाक्षी, श्रेया,मोसेस आदि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.