पुलिस परेड
कॉलेज का नाम -छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय कानपुर, कार्यक्रम अधिकारी का नाम -डॉक्टर स्नेह पांडे थाने का नाम -कल्याणपुर प्रभारी का नाम -श्री धनंजय कुमार पांडे प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों का नाम - श्री नूर मोहम्मद स्वयंसेवकों का नाम- रवि शंकर शर्मा , कनिष्क तिवारी,सुष्मिता भारती,रिया शर्मा ,अभिषेक,आंशिता दिनाँक 15/12/2023 को सभी स्वयंसेवक ने प्रातः 6:00 बजे पुलिस लाइन में परेड एवं पुलिस कर्मियों के जीवन पर Students Police Experiential Learning Program के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें यहाँ से खरीदने पर सस्ता और बहुत बार फिर से डाउनलोड करने का सुविधा मिलेगा परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका जैसे ही कोई राष्ट्रीय पर्व जैसे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और 15 ऑगस्ट स्वतंत्रता दिवस नजदीक आता है हमलोग अपने से संबधित ड्रिल कमांड तथा एन सी सी के मार्च पास्ट( के कमांड के बारे में ढूढ़ते हुए हमारे ब्लॉग पे आते है ! उसी बात के ध्यान में रखते हुए आज मै जो पोस्ट लिखने जा रहा हु वो स्कूल कॉलेज तथा जिला स्तर पे परेड करने का तरतीब वाइज करवाई और परेड कमांड हिंदी में प्रस्तुत करूँगा ! सबसे पहले ड्रिल से सम्बंधित कुछ शब्द तथा उसका मतलब जान ले! जरुर पढ़े :एक लाइन, दो लाइन और तीन लाइन कब और कैसे बनाया जाता है परेड कमांडर : वह जवान या अधिकारी जो पूरी परेड को परेड के दौरान कमांड करता है और परेड को लीड करता है ! परेड द्वितीय कमांडर - वह अधिकारी जो परेड के दौरान परेड कमांडर के पीछे मार्च करता है तथा उनकी अनुपस्तिथि में पूरी परेड को कमांड करता है ! उसे परेड का सेकंड इन कमांड कहा जाता है ! प्लाटून कमांडर : जो प्लाटून के आगे चलते है और प्लाटून को परेड के दौरान कमांड देते है और कमांड करते है : प्लाटून के अगली लाइन का बाया जवान गाइड का काम करता है उसी से पूरी प्लाटून परेड के दौरान ड्रेसिंग निर्भर करती है ! फोर्मिंग प्लेस : परेड शुरू होने से परेड के लिए जहा सभी प्लाटून्स अस्सेम्ब्ल होती है और परेड का तरतीब दिया जाता है उसे फोर्मिंग लाइन कहते है ! ये परेड ग्राउंड स बहार होता है और जिस ग्राउंड में किल्ला बना होता है वाला किले के पीछे होता है ! इंस्पेक्शन : ये परेड ग्राउंड में मार्क की हुई वो लाइन है जिसके ऊपर प्लाटून्स फोर्मिंग लाइन से मार्च करके आती है और परेड के लिए अपनी पोजीशन लेती है ! मंच : वह जगह जहा से विशेष अतिथि राष्ट्रिय झंडा को होस्ट करते है और परेड की सलामी लेते है उसे मंच कहते है ! परेड प्रोग्राम: इस प्रोग्राम में उसी परेड की मिनट बाई मिनट प्रग्राम दिया रहता है जैसे कितने बजे परेड फोर्मिंग लाइन पे फैल्लेन होगी और कितने बजे इंस्पेक्शन लाइन पे खड़ा होआ है कितने समय पे विशेष अतिथि का आगमन होगा और झंडा फहरेगा था और प्रोग्राम इत्यादि ! यहाँ पे मै एनसीसी , स्कूल तथा डिस्ट्रिक लेवल पे होने वाले पुलिस परेड के स्तर का कमांड और करवाई शेयर करूँगा जिसे कुछ सहायता स्कूल के टीचर तथा एनसीसी के कैडेट्स को परेड कंडक्ट करने में थोडा सहूलियत मिल सकेगी ! फोर्मिंग लाइन पे अस्सेम्ब्ल होने तथा मार्च करते समय का ड्रिल और उसका कमांड :जैसे की हम जानते है की परेड ग्राउंड पे एक नम्बर प्लाटून परेड ग्राउंड पे सबसे दाहिने तथा परेड का लास्ट प्लाटून सबसे बाएँ इंस्पेक्शन लाइन के खड़ा होती है! अगर किसी परेड में चार प्लाटून्स है तो दो दाहिने फ्लेंक और दो बाएँ फ्लेंक में खड़ा होगी तथा परेड सेकंड इन कमांड तथा परेड कमांडर सेण्टर लाइन खड़े होते है !! इसी के कायम रखने के लिए फोर्मिंग लाइन पे दाहिने साइड पे एक नंबर प्लाटून तथा उसके पीछे दाहिने फ्लेंक की और सब पल्टूंस सीरियल वाइज खड़ा हो जाती है तथा बाएँ साइड में सबसे पहले बाएँ फ्लेंक की सबसे लास्ट प्लाटून और उसके पीछे डिसेन्डिंग आर्डर में और सब प्लाटून खड़ा होती है ! फोर्मिंग लाइन पे देनेवाले कमांड :फोर्मिंग लाइन पे खड़ा होने के बाद प्लाटून कमांडर्स अपने अपने प्लाटून्स का टर्न आउट चेक करते है तथा और समय के मुताबीक परेड सेकंड इन कमांड वाहां पे कमांड देते है !और उनके कमांड पे पूरी प्लाटून एक साथ हरकत करती है ! वो कमांड है : " परेड सावधान :- पूरी परेड एक साथ सवधान में आती है ! "परेड बगल सशत्र :अगर परेड हथियार के साथ है तो सभी प्लाटून एक साथ बगल सशत्र की करवाई करती है "परेड दाहिने बाये घूम दाहिने बाये से तेज चल : जैसे की बाएं फ्लेंक के प्लाटूनो को बाएँ घूमना रहता है तथा दाहिने फ्लेंक के प्लाटूनो को दाहिने घूमना रहता है इसलिए दाहिने बाये घूम दाहिने बाये से तेज चल का कमांड दिया जाता है ! इस कमांड पर सभी प्लाटून्स एक साथ मार्च करती है और उन दोनों फ्लेंक के प्लाटूनो के आगे आगे परेड सेकंड इन कमांड चलते है तथा प्लाटून कमांडर्स अपने प्लाटून के साथ चलते है ! और दोनों फ्लेंक की प्लाटून्स परेड सेकंड इन कमांड के कमांड पे एक साथ परेड ग्राउंड के सेण्टर लाइन पे मार्च करते हुए परेड ग्राउंड में दाखिल होती है ! जैसे ही इंस्पेक्शन लाइन जो की परेड ग्राउंड में मार्क की हुई रहती है गाइड पहुचता है उसे पहले से मालूम रहता है दाहिने बाये धूम की करवाई करते हुए इंस्पेक्शन लाइन पे अपने प्लाटून कमांडर के साथ मार्च करते हुए अपनी अपनी जगह पे पहुचते है और परेड सेकंड इन कमांड सीधी सेण्टर लाइन पे मार्च करते हुए अपनी मार्क किये हुए जगह पे पहुचते है! जब सभी प्लाटून भी इंस्पेक्शन लाइन पे अपनी मार्क की हुई जगह पे पहुच चुकी होती है तब परेड सेकंड इन कमांड, कमांड देते है " परेड थम इस कमांड पे सभी प्लाटून्स एक साथ थम की करवाई करती है ! "परेड आगे को बढेगा दाहिने बाएँ मुड : परेड जब इंस्पेक्शन लाइन पे आया तो उसका रुख दाहिने बाये को है उसको सामने की और करने के लिए ये कमांड दी जाती है ! इस कमांड पे दोनों फ्लेंक की प्लाटून्स एक साथ दाहिने बाएँ मुड की करवाई करती है ! इसके बाद परेड सेकंड इन कमांड, परेड को इंस्पेक्शन लाइन पे सज की करवाई करते है जिसका परेड कमांड इस प्रकार से है जरुर पढ़े :सलूट की महत्व और सलूट कैसे कब करने का तरीका परेड को इंस्पेक्शन लाइन पे सज की करवाई "परेड बाजु सशत्र : इस कमांड पर पूरी प्लाटून्स अपने राइफल्स को एक साथ नीचे लाकर बाजु सशत्र की करवाई करती है ! बाजु सशत्र के बाद "परेड खुली लाइन चल: इस पे पूरी पल्टूंस एक साथ खुली लाइन चल की करवाई करती है ! खुली लाइन के बाद ड्रेसिंग के लिए सज की करवाई की जाती है ! "परेड सज मध्ये सज ": इस पे दाहिने फ्लेंक और बाएँ फ्लेंक की प्लाटून्स एक साथ अन्दर यानि दहीने फ्लेंक वाली प्लाटून्स बाएँ तथा बाएँ फ्लेंक वाली प्लाटून्स दाहिने देख तथा क्विक समय में ड्रेसिंग करती है और अगर अपने निश्चित किये हुई जगह से दये बाये है तो इसी समय ओ अपने निश्चित किये हुए जगह को पकडती है ! इसी मध्य सज के कमांड पे सभी प्लाटून्स कमांडर तथा परेड सेकंड इन कमांड एक साथ पीछे मुड की करवाई कर अपनी निश्चित जगह को पकड कर ड्रेसिंग करते है ! ये सज की करवाई बहुत ही क्विक समय में की जाती है ! "परेड सामने देख: ड्रेसिंग होने के बाद परेड सेकंड इन कमांड ये कमांड देता है इस कमांड पे सभी प्लाटून एक साथ सामने देख की करवाई करती है जबकि प्लाटून्स कमांडर्स तथा सेकंड इन कमांड एक साथ पीछे मुड की कर करते है ! परेड विश्राम : जैसे ही सज की करवाई पूरी हो जाती है परेड सेकंड इन कमांड परेड को विश्राम करा देते है ! परेड बिना किसी मूवमेंट के विश्राम में खड़ी रहती है ! परेड कमांडर का आगमन निश्चित किये हुए समय पे परेड कमांडर परेड ग्राउंड के समीप मुकरर किये हुए जगह पे आते है !उसके बाद परेड सेकंड इन कमांड परेड को सावधान कर के मार्च करते हुए परेडक कामांडर के पास आकर रिपोर्ट देते है! खाली हाथ सलूट करते है तथा रिपोर्ट देते है "श्रीमान परेड तैयार है यहाँ तक की जितनी परेड थी ओ बिना तलवार की हुई परेड कमांडर भी परेड सेकंड इन कमांड को सलूट से जवाब दिए और यहाँ पे दोनों एक साथ अपना सोर्ड निकले और फिर एक दुसरे को क्रीच से सलूट किये तथा परेड सेकंड इन कमांड पीछे मुड की करवाई किये और परेड सेकंड इन कमांड आगे आगे और परेड कमांडर पीछे पीछे ग्राउंड के सेण्टर लाइन पर मार्च करते हुए अपनी अपनी जगह पे एक साथ थम तथा पीछे मुड की करवाई !उसके बाद परेड कमांडर पूरी परेड को विश्राम करते है " परेड विश्राम " जरुर पढ़े :पुलिस यूनिफार्म पहनते समय देखनेवाली बातें विशेष अतिथि का आगमन : जैसे ही विशेष अतिथि की गाडी परेड ग्राउंड के पास पहुचती है! परेड कमांडर पुरे परेड को सावधान का कमांड देते है "परेड सावधान जैसे ही विशेष अतिथि चलकर मंच पे पहुच जाते है तो वो राष्ट्रिय झंडा क फहराते है इस पर पूरी परेड राष्ट्री सलूट सलामी सशत्र का कमांड देते है " परेड राष्ट्रिय सलूट सलामी इस कमांड पे पूरी पालटून राइफल से सलामी सशत्र करती है जबकि परेड सेकंड इन कमांड तथा परेड कमांडर अपने सोर्ड से सलूट करते है! और बैंड 52 सेकंड का "जन गन मन राष्ट्रिय गीत बजता है ! जैसे ही राष्ट्रिय गीत समाप्त होता है परेड को बाजु शाश्त्र का कमांड देते है " परेड बाजु सशत्र इसके बाद परेड कमांडर स्मार्टली मार्च करते हुए मंच पे उपस्थित विआइपि को रिपोर्ट देते है " गणतंत्र दिवस / स्वतंत्रता दिवस परेड , परेड निरिक्षण के लिए हाजिर है श्रीमान उसके बाद परेड कमांडर उस एरिया के सीनियर पुलिस ऑफिसर यदि पुलिस का परेड है तो और विआइपि एक साथ गाड़ी के ऊपर चढ़ कर पुरे परेड का निरिक्षण करते है ! निरिक्षण ख़त्म होने के बाद विशेष अतिथि मंच पे चले जाते हा और परेड कमांडर गाडी से उतर कर अतिथि को सलूट देने के बाद मार्च करते हुए अपने जगह पे आ जाते है पूरी परेड को विश्राम करते है "परेड विश्राम इस परेड विश्राम के दौरान विशेष अतिथि अपना भाषण वह देते है और किसी को प्राइज देना होता है तो उसकी भी करवाई अभी की जाती है ! भाषण ख़त्म होने के बाद मार्च पास्ट की करवाई:विआइपी के भाषण ख़त्म होते ही परेड कमांडर पुरे परेड को फिरे सावधान पोजीशन में लाते है "परेड सावधानऔर सलूट करने के बाद विआइपी से मार्च पास्ट अनुमति लेते है और आगे की मार्च पस्त का कमांड देते है "परेड निकट लाइन चल : परेड खुली लाइन में खड़ा थी इसलिए उसे निकट लाइन करवाई गई कमांड देके ! "परेड बगल सशत्र पूरी परेड एक साथ बगल सशत्र की करवाई करती है! "परेड प्लाटूनो के निकट /कुच कलम में मंच से गुजरेगा, नंबर एक प्लाटून पहले, परेड तीनो तीन में दाहिने चला, दाहिने मुड पूरी प्लाटून तथा उसके प्लाटून कमांड और परेड सेकंड इन कमांड और परेड कमांडर सभी दाहिने मुड की करवाई एक साथ करेंगे ! इसके बाद बैंड की छोटी बिट पे प्लाटून्स कमांडर्स , परेड सेकंड इन कमांड तथा परेड कमांडर एक साथ मार्च करते हुए प्लाटून्स कमांडर्स अपने अपने प्लाटून के सामने खड़ा होंगे तथा परेड सेकंड इन कमांड और परेड कमांडर नम्बर एक प्लाटून के आगे खड़ा होने इन दोने के पीछे एक नम्बर प्लाटून का प्लाटून कमांडर, बहार के तरफ मुह कर के थम करेगे ! फिर बैंड एक छोटा बिट बजाएगा उस बीत पे प्लाटून कमांडर्स और परेड टू आईसी तथा परेड कमांडर एक साथ बाये मुड करेंगे ! इसके बाद परेड कमांडर फिर से कमांड देंगे " परेड बाये से तेज चल इस कमांड पे पूरी परेड एक साथ मार्च पास करते हुए मंच से गुजरेगी ! जब मुकरर किआ हुवा जगह मंच के नजदीक पूछने पे परेड कमांडर तथ सेकंड इन कमांड एक साथ दाहिने देख करेंगे था सोर्ड का सलूट विआइपी को देंगे और मंच पास हो जाने पे एक साथ सामने देख की करवाई करेंगे और मार्चा करते हुए इंस्पेक्शन लाइन के आगे जहा उन दोनों की जगह है वह पहुचेगे मंच के समीप मार्क किया हुवा रहता है वहा पे पहुचने पे सभी प्लाटून कमांडर अपनी अपनी प्लाटून को दाहिने देख करेंगे "प्लाटून दाह इस कमांड पे प्लाटून और उसका प्लाटून कमांडर स्मार्टली मार्च करते हुए दाहिने देख करेगें! मंच पास हो जाने के बाद सामने देख की करवाई होंगी ! " प्लाटून सामने देख और अपनी मार्च पास्ट जरी रखेंगे जब तक की ओ अपनी इंस्पेक्शन वाली वाली जगह पे न पहुच जाये ! जरुर पढ़े :पुलिस यूनिफार्म और उसका इतिहास मार्च पास्ट ख़त्म होने के बाद की ड्रिल : मार्च पास्ट कर जब सभी प्लाटूने अपनी जगह पे पहुच जाती है तो परेड कमांडर उन्हें थम करते है ! " परेड थम ": इस पे सभी प्लाटून एक साथ थम करती है " परेड आगे बढेगा दाहिने मुड": इस कमांड पे पुर परेड एक साथ दाहिने मुडकी करवाई करती है "परेड बाजु सशत्र : पूरी परेड बाजु सशत्र की करवाई करती है ! " परेड खुली लाइन चल परेड खुली लाइन चल की करवाई करती है ! " परेड सज मध्ये": पूरी परेड मध्ये सज की करवाई करती है !मध्ये सज से सामने देख होने के बाद परेड कमांडर निरिक्षण के लिए कमांड देते है ! " परेड निरिक्षण के लिए संतोल सशत्र समीक्षा कर्म में मध्य : इस कमांड पे पूरी प्लाटूनस राइफल को संतोल सशत्र किये हुए 14 कदम आगे मार्च करते हुए आती है ! 14 स्टेप चलने के बाद एक साथ थम की करवाई की जाती है ! उसके बादपरेड कमांडर कमांड देते है " परेड जेनेरल सलूट सलामी सशत्र पहला सलामी शाश्त्र राष्ट्रिय ध्वज को हुआ था लेकिंन ये सलामी शाश्त्र फ्लैग होस्टिंग करने आये हुए अतिथि को दी जाये गी और इसी के साथ परेड कमांडर उसने परेड को छोड़ने का अनुमति मांगेगे "परेड समाप्त हुई परेड को विश्रजन करने का अनुमति चाहता हु श्रीमान परेड विशार्जन की अनुमति के बाद परेड कमांडर फिर परेड से अपने सेकंड इन कमांड को हैण्ड ओवर कर देंगे " दितीय कमांड परेड संभाल इस आदेश पे परेड सेकंड इन कमांड परेड कमांडर को सलूट करके परेड को अपने कमांड से विशार्जन करा देंगे परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना इस प्रकार से एक पूरी मार्च पास्ट की कमांड होती है l