पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि
पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज दिनाक 14 फरवरी 2025 को कानपुर के डीएवी कॉलेज में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा पुलवामा में शहीद हुए वीरों को नमन करते हुए एवं उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए महाविद्यालय में वॉल ऑफ वीरता के समक्ष सभी ने वीरों को नमन करा और 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखने का संकल्प लिया । इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार दीक्षित एवं चीफ़ प्रॉक्टर प्रोफेसर रजत जी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं प्रोफेसर पंकज टंडन, डॉ सभ्यता, प्रोफेसर सुनीत अवस्थी एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे साथ ही साथ एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष, नारायण, प्रज्ञा, सिमरन,आकांक्षा,शिवांगी,वरुण,मोसेस, कृष्णा, हिमांशु आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।