पी.पी.एन (पी.जी) कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजन के स्वयंसेवक ने छात्र पुलिस अनुभवात्मक सिखायी (student police Experiential Learning) कार्यक्रम के अंतर्गत * रेल बाज़ार कमिशनरेट * पहुंचे।
दिनाँक *29/11/2023* कॉलेज का नाम - *पी.पी.एन. (पी.जी.) कॉलेज* प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों का नाम - * ( सीनियर सब-इंस्पेक्टर) श्री रविशंकर पाण्डेय*
पी.पी.एन (पी.जी) कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजन के स्वयंसेवक ने छात्र पुलिस अनुभवात्मक सिखायी (student police Experiential Learning) कार्यक्रम के अंतर्गत * रेल बाज़ार कमिशनरेट * पहुंचे। वहां के थाना प्रभारी की अध्यक्षता में स्वयंसेवकों को *सीनियर सब-इंस्पेक्टर श्री रविशंकर पाण्डेय जी* के प्रशिक्षण के अंतर्गत : आगन्तुक पटल (Visiter Counter) जहां पर शिकायतकर्ता अपनी व्यक्तिगत जानकारी एवं समस्या रजिस्टर पर लिखता है। महिला पटल के बारे में उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, महिला हेल्प डेस्क, महिला हेल्पलाइन नंबर (1090), महिला साइबर सेल, महिला पुलिस बीट व महिला बीट, मिशन शक्ति कक्ष के बारे में बताया । इसके पशचात सभी स्वयंसेवक ने अपने अपने प्रश्न जैसे कंप्लेंट दर्ज़ करें का तरीका, बीड़ प्रबंधन, सेल्फ डिफेंस, हेल्पलाइन नंबर (112) के बारे में श्री रवि शंकर पाण्डेय जी से जानकारी ली। उन्होंने सभी प्रशनों का उत्तर स्वयंसेवकों को समझते हुए उन्होंने हमें जीवन व्यापन, आत्मरक्षा, शिक्षा का अधिकार विषयों पर चर्चा की। इसी के साथ श्री रविशंकर पाण्डेय जी द्वारा संकालिक रूप से एफ०आई०आर० लिखना जिसके तहत यह बताया कि कितना महत्त्व होता होता है latitude और longitude के इस्तेमाल का लिखा होगा और सही रुक से घटना स्थल का प्रारूप बताना इससे घटना स्थल का निरीक्षण उचित रूप से पूर्ण हो सके । जनता द्वारा पुलिस को गलत धारण पर भी जानकारी देते हुए अनुरूध किया की हमको ग्राउंड रियलिटी से जुड़कर देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर देश के पुलिस कर्मियों को उनके कार्यों में सहयोग देना चाहिए। इस पूरी चर्चा में पूरे थाने स्टाफ का सहयोग हमको प्राप्त हुआ ।
स्वयंसेवकों का नाम - * अपूर्वा यादव, शास्वत सोनी, कसक यादव, यश भारती ।*
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.