पारम्परिक जल स्रोत तालाब पर सफाई अभियान 06-10-2023
आज दिनांक 06-10-2023 को स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत डा. वीरेन्द्र स्वरूप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज, किदवई नगर कानपुर एवं सम्राट अशोक मानव कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में नगर निगम तालाब परमपुरवा में साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद विद्यादेवी का सहयोग भी रहा। सहयोग के लिए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. सीमा मिश्रा ने पार्षद विद्या देवी एवं सम्राट अशोक मानव कल्याण समिति के प्रबंधक धर्मेन्द्र जी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सम्राट अशोक मानव कल्याण समिति के प्रबंधक धर्मेन्द्र जी ने कहा कि हम सभी को समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर सफाई के प्रति जन जागरुकता फैलाते रहना चाहिए। हम जहां रहते हैं अगर हममे से प्रत्येक व्यक्ति यह संकल्प ले कि हम अपने आस पास, गली मुहल्ला साफ रखेंगे तो पूरे देश में कहीं भी गंदगी नहीं रहेगी और हमारा देश एक स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत कहलाएगा।
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा. सीमा मिश्रा, क्षेत्रीय पार्षद विद्या देवी, प्रबंधक धर्मेन्द्र जी एवं वालंटियर समेत सभी ने नगर निगम तालाब परिसर की साफ सफाई की तथा क्षेत्रीय लोगों से गंदगी न फैलाने का वादा भी लिया।
क्षेत्रीय पार्षद विद्यादेवी ने कहा कि हमें यह शपथ लेनी चाहिए कि न हम गंदगी फैलाएं और न ही किसी को फैलाने देंगे। एनएसएस के सभी वालंटियर व वहां उपस्थित सभी सदस्यों ने गंदगी न फैलाने की शपथ ली। एन.एस.एस. अधिकारी डा. सीमा मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि जब स्वच्छता रहेगी तो शरीर स्वस्थ रहेगा। हम सभी का कर्तव्य है कि अपने घरों एवं मुहल्लों के आसपास गंदगी न फैलाएं न फैलाने दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के स्तर पर भारत अभी भी काफी पीछे है। इसलिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि स्वच्छता में हम और देशों को पीछे छोड़ सकें।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.