*पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण*
चौ० सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर, इटावा की एन०एस०एस० इकाई द्वारा आयोजित एन०एस०एस० के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन (05/03/2025) की शुरुआत व्यायाम योगाभ्यास तथा एन०एस०एस०लक्ष्य गीत के साथ हुई ।आज का परियोजना कार्य *पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण* से संबंधित था वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ संस्था के डायरेक्टर डॉ० संदीप पाण्डेय जी,मैनेजिंग कमेटी से श्री अशांक यादव हनी जी द्वारा पौधा लगाकर किया गया इसके बाद सभी स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न किस्मों के पौधे लगाकर यह कार्य कुशलतापूर्वक संपन्न किया गया।