पंचायत राज राजकीय महिला महाविद्यालय, इटावा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के चौथे दिवस के कार्यक्रम
पंचायत राज राजकीय महिला महाविद्यालय, इटावा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के चौथे दिवस स्वास्थय को केंद्रित करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।दिवस के प्रथम बौद्धिक सत्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ दिव्या त्रिपाठी का आगमन हुआ। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बीमारियों से बचाव का सबसे अच्छा इलाज है। इसी जागरूकता हेतु उन्होंने प्रत्येक छात्रा से व्यक्तिगत संवाद करके उनको स्वास्थय संबंधी जानकारी दीं । इस सत्र को छात्राओं ने अति लाभकारी बताते हुए प्रत्येक छात्रा ने डॉ दिव्या को धन्यवाद दिया । दिवस के द्वितीय सत्र में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। गुलफ्शा नाज़ और शिखा त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, मोहिनी और प्रिया मिश्रा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान और समरीन हुसैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में डॉ डोली रानी और डॉ अनुपम सिंह रहे। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ रमाकांत रॉय और डॉ श्यामदेव ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान किया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा दीक्षित ने सभी को धन्यवाद दिया और राष्ट्रगान के साथ दिवस के कार्यक्रमों को संपन्न किया।