नेहरू कॉलेज छिबरामऊ कन्नौज
दिनांक 26 जुलाई 2024 को नेहरू कॉलेज, छिबरामऊ, कन्नौज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशीष कुमार गुप्ता के निर्देशन में फाइलेरिया जागरूकता एवं उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एमडीएम श्री अमित मिश्रा ने बताया क्यूलेक्स नामक मादा मच्छर काटने से फाइलेरिया होता है। इससे रोकथाम के लिए प्रत्येक वर्ष एक डोज दवा का सेवन करना चाहिए। पाँच वर्षों तक एक बार एक डोज दवा का सेवन करने से फाइलेरिया होने से पूरी तरह बचा जा सकता है। इसके अलावा इसका कोई इलाज नहीं है। यह एक लाइलाज बीमारी है। सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर इसकी रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कन्नौज जनपद में 10 अगस्त से 02 सितंबर 2024 के बीच इसकी रोकथाम के लिए दवा खिलाई व वितरित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशीष कुमार गुप्ता ने किया। बतौर संचालक आपने बताया कि इस दवा को खाना खाने के बाद ही लेना है। गर्भवती महिलाओं को यह दवा नहीं लेनी चाहिए। बहुत वृद्ध व्यक्ति को भी यह दवा नहीं लेनी चाहिए। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ उदय पाल सिंह ने कहा फाइलेरिया से बचाव ही इसका इलाज है। अतः आप सभी दवा जरूर खायें और अपने परिजनों को भी दवा खाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।