नारकोटिक सेल प्रशिक्षण
कॉलेज का नाम -छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय कानपुर कार्यक्रम अधिकारी का नाम -डॉक्टर स्नेह पांडे थाने का नाम -कल्याणपुर प्रभारी का नाम -श्री धनंजय कुमार पांडे प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों का नाम - सब इंस्पेक्टर श्रीमती संतोष कुमारी विषय-नारकोटिक्स सेल स्वयंसेवकों का नाम-रवि शंकर शर्मा , कनिष्का तिवारी ,सृष्टी अग्रहरि,अभिषेक,अक्षिता तान्या,शास्वत सोनी आज दिनाँक 19/12/2023 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजन के स्वयंसेवक ने Students Police Experiential Learning Program के अंतर्गत रेलबाजार स्थिति पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर में नारकोटिक्स सेल विषय पर प्रशिक्षक प्राप्त किया जहां हमनेनारकोटिक्स नशीले पदार्थों की तस्करी शिक्षा केंद्र से 200 मीटर के अंर्तगत नहीं बेचा जा सकता नाबालिक बच्चो को इसे बेचना अवैध है ये पदार्थ बॉर्डर से नेपाल से ओढिसा से इंपोर्ट किए जाते है बरामत मादक पदार्थ की सैंपलिंग कर कोर्ट में पेश किया जाता है और जल्द से जल्द उसे नस्त करने की कोशिश कि जाती हैं ताकि वह वापस छुट न पाए मादक पदार्थों को जिला अस्पताल में जला कर नष्ट किया जाता है पुलिस की dekh रेख में पुलिस द्वारा कुछ केस के बारे में भी पता चला नौबस्ता में नबालिको को सिगरेट धारा 75 लिंडा गिरोह सक्रियता उनके द्वारा चलाया जा रहा अभियान "हर नुक्कड़ पर बिक रहा हैं नशा" लोगो को जागरूक करने के लिए