नशा मुक्त युवा – विकसित भारत संगोष्ठी एवं शपथ कार्यक्रम का चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा में आयोजन 22/08/25
*नशा मुक्त युवा - विकसित भारत संगोष्ठी एवं शपथ कार्यक्रम*
चौ. चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आज 22/08/25 को *नशा मुक्त युवा - विकसित भारत*
कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संयोजन बीसीए विभागाध्यक्ष डॉ उमेश कुमार , डॉ प्रतीक पुरवार एवं डॉ दिनेश कुमार के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कंप्यूटर संकाय , विज्ञान संकाय और कला संकाय के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं और शिक्षकों को *नशा मुक्त शपथ* दिलाई गई । नशे से होने वाले शारीरिक , मानसिक ,और सामाजिक हानियों के बारे में विस्तार से युवाओं को समझाया गया ।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ । इस अवसर पर गणित विभाग से डॉ सुशील यादव उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार ने सभी फेकल्टी मेंबर्स और छात्र छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
धन्यवाद
डॉ नीरज कुमार
कार्यक्रम अधिकारी
राष्ट्रीय सेवा योजना
चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.