एनएसएस शिविर के द्वितीय दिवस की प्रथम पाली में सर्वप्रथम सभी स्वयंसेवकों के द्वारा गोद लिये गये बाबा घाट की साफ-सफाई की। उसके पश्चात प्रातः 8.30 बजे सभी स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास किया एवं लक्ष्य गीत गाया। 10.00 बजे सभी स्वयंसेवकों ने अपनी दस-दस की टीम बनाकर बाबा घाट के आस-पास की बस्तियों में रह रहे लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में अवगत कराया। जैसे- उज्जवला योजना, अटल पेंशन योजना, कन्या सुमगंला योजना और फ्री शिक्षा योजना आदि के विषय में बताया और साथ ही साथ
एनएसएस शिविर के द्वितीय दिवस की द्वितीय पाली में सभी स्वयंसेवकों ने बस्ती से लौटने के पश्चात डिजिटल इंडिया पर अपना व्याख्यान दिया। जिसमें इन विषयों पर चर्चा की गई- डिजिटल इंडिया के नौ स्तम्भ, इसके फायदे, आरोग्य सेतु, ई-नाम, माई जीओवी, दीक्षा एप आदि के विषय़ में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई। इसके अतिरिक्त डिजिटल इंडिया स्कीम की चुनौतियाँ और उनके समाधान के विषय में चर्चा की गई। डिजिटल युग के महत्व को समझते हुए डिजिटल साक्षरता, इंटरनेट कनेक्टविटी एवं तकनीकी उन्नति को देखते हुए भारत कैसे खुद को अधिक विकसित और संवेदनशील बनाने में मदद कर सकता है। इस पर भी चर्चा की गई। आर्थिक समानता, शिक्षा की पहुँच, स्वास्थ्य सेवाओं का उन्नतिकरण कैसे सम्भव हो इस विषय में भी विस्तार से चर्चा की गई। अन्त में एनएसएस स्वयंसेवकों ने लोगों को यह सकारात्मक प्रेरणा भी दी कि वे भी डिजिटल भारत के निर्माण में अपना योगदान कैसे दे सकते हैं।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.