द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन
द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में आज दिनांक 09:02:2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई द्वारा द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीतू सिंह के निर्देशन में सभी छात्राओं ने प्रथम सत्र में महाविद्यालय प्रांगण के पौधों की निराई-गुड़ाई की । शिविरार्थिंयों ने सर्वप्रथम महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया एवं एकत्रित कूड़े का निस्तारण किया । तत्पश्चात पौधों को एक सही आकार देने के बाद उनमें जल डाला व एक दूसरे को यह वचन दिया कि हम सभी पौधों में निरंतर पानी देकर उनकी रक्षा करेंगे जिससे कि आने वाले समय में ये सभी पौधे बड़े होकर हम सब की रक्षा करेंगे एवं हमको छांव देंगे। छात्राओं द्वारा अमृत वाटिका का निर्माण भी भली भांति किया गया। द्वितीय सत्र के अंतर्गत छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे -उठे ,जगे स्वराष्ट्र के लिए जगें -जगें का मधुर गान गाया एवं लीडर शिवांगी द्वारा परेड कमांड देकर छात्राओं को अभ्यास कराया गया एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए छात्राओं ने विभिन्न खेलों के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ रखना सीखा ।साथ ही छात्राओं के साथ विशेष शिविर की रूपरेखा व सर्वे पर विचार विमर्श किया गया। शिविरार्थिंयों को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया । विशेष शिविर में टीम लीडर्स ,टीमवर्क व विभिन्न प्रकार के सत्रों के बारे में छात्राओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम अधिकारी ने सभी छात्राओं को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना दो वर्ष का कार्यक्रम है । इसमें हर स्वयंसेवी को प्रतिवर्ष चार एक दिवसीय एवं एक बार सात दिवसीय विशेष शिविर में रहना अति आवश्यक है । केवल उन्हीं छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा जो इन सभी शिविर में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करेंगे ।