दीवाली My Bharat वाली, 28 अक्टूबर 2024
दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को दीवाली My Bharat वाली कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना की डा0 बी.सी. राय इकाई (पंचम इकाई) द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम आशा देवी मंदिर एवं कल्यानपुर सब्जी मंडी में आयोजित किया गया। भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय (उ.प्र. एवं उत्तराखण्ड) लखनऊ के तत्वाधन में दीवाली My Bharat वाली कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित इस स्वच्छता कार्यक्रम में पंचम इकाई के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ0 श्याम मिश्रा, पंचम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं उप-समन्वयक डा0 प्रवीन कटियार, सेवा भारती कानपुर प्रांत के मंत्री श्री जय सिंह भदौरिया एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के साथ आशा देवी मंदिर परिसर में साफ सफाई की एवं कूड़ा एकत्र कर निर्धारित स्थान पर फेंका। इस अवसर पर नागरिकों को स्वच्छता क्यों जरूरी है? इस संबंध में भी बताया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों कुलदीप, अनुराग, हार्दिक, तान्या, मानसी, कृतिका, प्रतीक, अनुज, आकृति एवं मोहित आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।