दीवाली My Bharat वाली, ‘‘सेवा से सीखें‘‘, 30 अक्टूबर 2024
दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को दीवाली My Bharat वाली कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना की डा0 बी.सी. राय इकाई (पंचम इकाई) द्वारा ‘‘सेवा से सीखें‘‘ के अन्तर्गत राजकीय बाल गृह, बिठूर रोड, कल्याणपुर, कानपुर में बच्चों को मिठाईयां एवं अन्य सामग्री भेंट कर उनके साथ दीवाली मनाई गई।
भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय (उ.प्र. एवं उत्तराखण्ड) लखनऊ के तत्वाधन में दीवाली My Bharat वाली कार्यक्रम में सेवा से सीखें के अन्तर्गत इस कार्यक्रम में सेवा के माध्यम से बाल गृह के बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने एवं उन्हें परिवार के साथ दीपावली मनाने जैसी खुशी प्रदान करने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डा वंदना पाठक,
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ0 श्याम मिश्रा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा नीरज कुमार सिंह, एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ विवेक सिंह सचान, जुवेनाइल मजिस्ट्रेट श्री देवेंद्र कुमार सिंह, श्री राम प्रकाश वर्मा, डॉ सिद्धांशु राय, डॉ पुष्पा ममोरिया, डॉ स्नेह पांडेय, पंचम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा0 प्रवीन कटियार, बाल गृह की अध्यापिका श्रीमती सुमन, अन्य अतिथि गण, बाल गृह के कर्मचारीगण एवं एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थिति थे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.