दिव्यांग विद्यालय पुनर्वास केंद्र में तीसरा दिन NSS यूनिट DSN कॉलेज उन्नाव 19/12/2024
कार्यक्रम का नाम - सेवा से सीखे दिनांक - 19/12/2024 कार्यक्रम स्थल - जॉनसन मूक बधिर विद्यालय (आवासीय) डी एस एन पीजी कालेज से राष्ट्रीय सेवा योजना, दोपहर 12 बजे उपस्थित हुए आज हमने डांस सेशन शुरू किया जिसमें हमारे साथ 9 बच्चों ने बहुत सारा मजा किया डांस के साथ साथ अलग अलग स्टेप्स के साथ कंपीशन भी कराया जिसमें हमने भी पार्टिसिपेट किया अंत में बच्चों की उत्सुकता और भावना को देख के उनके लिए टॉफी लेकर गए बदले में उन में से एक बच्चे ने गिफ्ट के तौर पे हैंडमेड स्टार बना के दिया, बच्चो का प्यार और भावना के साथ आज का हमारा दिन समाप्त हुआ ।