आज दिनांक 7.12.2024 को डॉ वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट का प्रोफेशनल स्टडीज किदवई नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मिशन शक्ति 5 के अंतर्गत लैंगिक समानता पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें की कविता पाठ ,भाषण , चार्ट, पोस्टर ,स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया *अतिथि के रूप में सखी केंद्र की नीलम चतुर्वेदी जी उपस्थिति रही फर्स्ट सेकंड थर्ड आने वाली स्वयंसेविकाओं को प्रशस्ति पत्र ,बैग व मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया राष्ट्रीय ज्ञान के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.