दिनांक 31.10.2025 को एक जागरूकता रैली का आयोजन (150 वीं जयंती सरदार पटेल)
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में डॉक्टर वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा दिनांक 31.10.2025 को एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत सचन चौराहा से हुई और मंदाकिनी तक संपन्न हुई इस रैली का मुख्य उद्देश्य लौह पुरुष सरदार पटेल के एकता, अनुशासन और राष्ट्रनिर्माण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया और हाथों में तख्तियाँ लेकर राष्ट्रीय एकता के नारे लगाए। रैली के माध्यम से युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के योगदान और उनके दृष्टिकोण से अवगत कराया गया।