दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को एक निबंध प्रतियोगिता
डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को एक निबंध प्रतियोगिता (Essay Competition) का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सरदार पटेल जयंती के मुख्य कार्यक्रमों के प्री इवेंट के रूप में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की प्राचार्या डॉ. पूनम मदान तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा मिश्रा द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। प्रतियोगिता का विषय था — "राष्ट्रीय एकता के शिल्पी: सरदार वल्लभभाई पटेल"। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सरदार पटेल के योगदान, उनके नेतृत्व, एकता के प्रति उनकी निष्ठा तथा स्वतंत्र भारत के निर्माण में उनकी भूमिका पर अपने विचार अभिव्यक्त किए। छात्रों ने अपने निबंधों में सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणादायक प्रसंगों को उजागर किया और यह बताया कि आज के युवाओं को उनके आदर्शों से क्या सीख लेनी चाहिए। प्रतियोगिता में प्रस्तुत निबंधों ने छात्राओं की सोच, अभिव्यक्ति और देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। निर्णायकों ने निबंधों का मूल्यांकन विचारों की मौलिकता, भाषा की अभिव्यक्ति, और विषय की गहराई के आधार पर किया। सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।