दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक चार्ट प्रतियोगिता (Chart Competition) का आयोजन
डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ किदवई नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक चार्ट प्रतियोगिता (Chart Competition) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्री इवेंट के रूप में आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, संगठन, एवं लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की प्राचार्या डॉ. पूनम मदान जी द्वारा किया इसके पश्चात् एनएसएस प्रभारी डॉ सीमा मिश्रा ने छात्राओं को कार्यक्रम के उद्देश्य एवं सरदार पटेल के जीवन से संबंधित प्रेरणादायक प्रसंगों से अवगत कराया।प्रतियोगिता में विभिन्न छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने चार्टों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, अखंडता, नेतृत्व, और स्वतंत्रता संग्राम में सरदार पटेल की भूमिका को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों के कार्यों में देशभक्ति की भावना और सृजनात्मकता झलक रही थी। निर्णायकों द्वारा रचनात्मकता, प्रस्तुति, और विषय की समझ के आधार पर परिणाम घोषित किए गए। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या महोदया ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की तथा युवाओं से सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।