दिनांक 26-01-2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली गई झांकी
माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली गई झांकी में डॉ वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज किदवई नगर कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई (एनएसएस) ने भाग लिया और अंततः तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रही। साथ ही, कार्यक्रम की सफलता में आदरणीय कार्यक्रम समन्वयक डॉ श्याम मिश्रा जी का मार्गदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। मैं माननीय कुलपति जी सहित सभी निर्णायक मंडल के सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं, जिनकी समर्थन से यह उपलब्धि और कार्यक्रम की सफलता संभव हो सकी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा मिश्रा