दिनांक 26 नवम्बर 2025 संविधान दिवस
डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, किदवई नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा दिनांक 26 नवम्बर 2025 को संविधान दिवस बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना, नागरिक अधिकारों-कर्तव्यों की जानकारी देना तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाना था। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा हुई। इसके पश्चात सभी उपस्थित शिक्षक, छात्राओं और स्वयंसेविकाओं ने मिलकर संविधान की प्रस्तावना (Preamble) का सामूहिक वाचन किया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्या जी ने संविधान के महत्त्व, भारत के लोकतांत्रिक ढांचे और नागरिक कर्तव्यों पर संबोधन दिया तथा युवाओं को संवैधानिक मूल्यों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में संविधान के विभिन्न भागों, मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों तथा दायित्वों पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्राओं को समाज की सेवा में सक्रिय रहने तथा संविधान के सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया।