दिनांक 23/10/2024 को एस एन सेन बालिका विद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय, मॉल रोड, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा उड़ान (दैनिक जागरण) के सहयोग से हाइजीन मेंसुरेशन -फॉर हेल्थ एंड डिग्निटी के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनांक 23/10/2024 को एस एन सेन बालिका विद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय, मॉल रोड, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा उड़ान (दैनिक जागरण) के सहयोग से हाइजीन मेंसुरेशन -फॉर हेल्थ एंड डिग्निटी के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. सुमन के मार्गनिर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. निशी प्रकाश, डॉ.स्वप्ना, प्रो. गार्गी यादव द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीपप्रज्वलन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयं सेविकाओं, व महाविद्यालय की कुल 100 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। डॉ.स्वप्ना ने बालिकाओं को मेंसुरेशन और पीसीओडी से संबंधित चीजों के बारे में बताया और बालिकाओं के प्रश्नों का उत्तर दिया| कार्यक्रम प्रभारी एवं एन एस एस इंचार्ज डॉ. श्वेता रानी द्वारा हाइजीन मेंसुरेशन पर बालिकाओं को अवगत कराया गया।कार्यक्रम में डॉ. रेखा चौबे, डॉ. अलका टण्डन, डॉ. रिचा सिंह (रेंजर्स प्रभारी), डॉ. प्रीति यादव (एनसीसी) सहित महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय की छात्राओं को स्टे फ्री सेनेटरी नैपकिन दिए गए |